Header Ads

क्यों होता है शराब की बोतल का Standard size 750ml ?

क्यों होता है शराब की बोतल का Standard size 750ml ?


वाचकगन ने बहुत सारी शराब की बोतले देखि होगी वह पि भी होगी , शराब के बाजार में बोतल की महहता भी बहुत होती है। कई सारी शराब की Brands तो सिर्फ बोतल के अदभुत और Attractive आकर की वजह से ही जानी जाती है। जैसे की हर Brand की बोतले अलग आकर की होती है आप ने देखा होगा Signature whisky, Royal Stag, Black Dog, VAT 69 यह सभी बोतले एक दूसरे से आकर में बिलकुल ही अलग होती है। अब सवाल यह है की बोतलों का Standard Size यानि की ज्यादातर मात्रा 750ml क्यों होती है ?

हाला की भारत में शराब की बोतल 60 ml, 180 ml, 375 ml,750 ml और 1 L की मात्रा में भी बेचीं जाती है। लेकिन 750ml volume बहोत ही common है। दूसरी बोतले आपको ढूंढने में मुश्किल हो सकती है लेकिन 750ml की बोतल आपको भारत और दुनिया के किसी भी कोने में आसानी से मिल जाती है। अगर आप US और UK में है तो आपको 1.1 L और 1.4 L की बोतल भी मिल जाती है।

कहा से हुई शुरुआत

               1975 मे European packaging संस्था European legislation packaging ने यह प्रस्ताव रखा की शराब के सभी उत्पादक को इस तरह से packaging करनी चाहिए की शराब की महफ़िल में एक बोतल सही मात्रा मे शराब को Serve किया जा सके, इस प्रस्ताव में 750ml का परिमाप सही मात्रा में बैठ जाता था, इस लिए यूरोप में 750ml बोतल के एक Trend की शुरुआत हुई।

कहा से फैला यह Trend 

            दूसरी ओर Ostria में 125 ml per glass शराब एक peg के लिए इस्तेमाल की जाती है ओर 750ml का परिमाप बिलकुल 6 Peg के बराबर होता है, इसी लिए कहा जाता है की 18वी शताब्दी में Ostria से यह Trend पूरी दुनिया में फेल गया।

एक ओर Theory

750ml के बारे में एक ओर Theory भी अक्सर कही जाती है।
Large peg = 60ml
Small peg = 30ml
शराब की सभी बोतले Small ओर Large peg को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती है।

All type of peg

180 ml = 3 Large peg
750 ml = 12 Large peg + 1 Small peg
375 ml = 6 Large peg + (15 ml extra
दिया जाता है जिसे Love peg भी कहा जाता है। ऐसा अनुमान है की यह Extra volume सिर्फ 750ml का पूरी तरह से आधा Volume जारी रखने के लिए दिया जाता है।)

यह भी जानिए 
चलती कार या बाइक के पीछे क्यों भागते है कुत्ते?
मृत्युदंड की सजा सुनाने के बाद Judge अपनी Pen की Nib क्यों तोड़ देते है।
त्तर दिशा में सिर रख कर क्यों नहीं सोना चाहिए?
सभी तरह के Addiction (व्यसन) से मुक्ति कैसे पाए

2 comments:

Powered by Blogger.