Header Ads

Best Investment Schemes Hindi । कहा और कैसे निवेश करे

जानिए कुछ ऐसी  Investment Schemes जो आपको बना सकती है अमीर वो भी कम समय में !!!




कहते है पैसा ही पैसा को खींचता है। कुछ गरीब दृष्टि वाले लोगो को यह कहावत बहुत चुबती है लेकिन Business minded person के लिए यह बात बिना निखारे कोहिनूर जैसी है। अगर आप अमीर बनना चाहते है, तो आपको शिखना होगा की आपकी थोड़ी सी दौलत आपको ज़्यादा दौलत कैसे कमा के दे सकती है। इसके लिए बहुत सारी किताबे बाजार में उपलब्ध है जिसमे से Rich Dad Poor Dad और From Zero to One यह दोनों किताबे गीता जैसी है। जो आपको Money Literature के बारे में इतना कुछ सिखाती है की आप अपने पैसे का सही इस्तेमाल करने में माहिर हो जायेंगे।

आमिर बनने के मार्ग पे Investments एक बोहोत ही अहेम कड़ी है अमीरी तक पोहचने की। कुछ Investments ऐसे है जो आपको बहोत सारा Returns दे सकते है।

*     Post Office में करे Invest और बने मालामाल

दुनिया में बहुत सारे Investment के तरीके उपलब्ध है लेकिन Post office में Investment करने का तरीका बहुत पुराना है। Post office ने समय रहते अपनी Schemes में बहुत सारे बदलाव किये है। जिनमे Interest Rate 7.3 से लेकर 8.3 तक भी मिल सकता है। अलबत कुछ स्कीम ऐसी भी है जिसमे Middle class लोग भी हर महीने 1000 Invest करके 5 साल के बाद 72000 बना सकते है।

*     Real Asset में करे Invest और पाए अपने पेसो में Bumper Growth

Investments के तरीको में Real Asset  में Invest करना सबसे शानदार, सबसे तेज़ और सबसे Safe तरीका है। Real Asset में Invest करके  बहुत कम पैसो को बहुत सारे पैसो में Covert कर सकते है और यह Investments ऐसा है जिसमे कम से कम एक साल में 50% तक का Profit हो ने की सम्भावना है।  Real Asset  के लिए investors को हमारी एक निजी सलाह यह है की Investments के लिए कुछ ऐसी जगह चुने जो अभी Develop नहीं हुई है। बल्कि Development होना शुरू हो चुकी है। क्यों की Development के प्राथमिक दौर में अगर अपने Invest किया यानि की कोई मकान या कोई Plot ख़रीदा तो Development होने के बाद यानि एक या दो साल आपको आपकी जमीन के ऊपर 50-60% Profit हो सकती है।

*   Mutual Funds में करे Invest और पाए 20-30% तक का Profit




 यह Investment थोड़ा Risky जरूर है लेकिन तरीके से किया जाये तो आप आसानी से अमीर बन सकते है। अगर आप सूज बुज से यह Investment करे तो आपको Bumper Price भी दे सकता है। Market में कुछ ऐसे Mutual Funds है जो High Risk पर है। लेकिन आपको 35-40% तक का Profit Offer करते है। Mutual Funds में दो तरीके से Invest कर सकते है। एक तरीका यह है की आप हर महीने अपनी Salary से कुछ पैसा SIP (Systematic Investment Plan) के तौर पे Invest कर सकते है। दूसरा तरीका यह है की आप एक बार अपनी Amount Mutual Funds में डाल सकते है जैसे की 2 या 3 लाख। और वह पैसा 3 साल के लिए वहा Lock हो सकता है और आपको 3 साल बाद वह तीन साल का पूरा Profit एक साथ दे दिया जाता है। Mutual Funds ज़्यादातर Under Sensex आने वाली Company में Invest के होते है। इसी लिए Sensex का Up या Down यह Investment पर पूरी तरह से असर डाल सकता है, यह बात Investor पूरी तरह से ख्याल रखे।

Share में करे Invest अपने पैसे को और बने अमीर

               Warren Buffett अपने Investor से कहते है की अगर आपको मेरी Company को अपने पैसे Invest के लिए दे रहे है तो अपने पैसो को कमसे कम 5 साल तक भूल जाइये। अगर Warren Buffett की यह बात इतनी सही है की अगर आपने इसे 100% Follow किया तो आपकी Lottery लग सकती है। लेकिन कई Investor यह बात नहीं समजे और Share में Intraday करते करते Gamling के चक्कर में फंस जाते है। एक बात वाचक समज ले की जल्दी से जल्दी फ़ायदा पाने की सोच को एक Investor की सोच नहीं कहा जाता उसे एक जुआरी की सोच कहा जाता है।Share Market में Invest करने के दो तरीके है। Intraday Base और Delivery base , Intraday में आप अपने पैसे Daily base पर Invest कर सकते है। यानि की सुबह  आप ने कोई Share ख़रीदा तो आपको उसे शाम तक बेचना ही पड़ेगा। दूसरा तरीके यह है की अगर आपने कोई Share Delivery base पर ख़रीदा और आप ने उसके पैसे चूका दिए तो वह Share हमेशा के लिए आपकी सम्पति बन जाएगी। उसे आप आज बेचे या काल या तो 10 साल बाद वह आपकी मर्ज़ी है। Intraday में ख़रीदे Share के Investors को पुरे पैसे नहीं देने पड़ते उसमे अपने Credit score के हिसाब से अलग अलग Brokerage company उनको Credit पे Share लेने देती है। पर शर्त सिर्फ यही है की वह Share 3 बजे तक Market close होने तक बेचने पड़ते है। हमारी निजी सलाह यह है की अगर आपको Share Market के बार में बहुत जानकारी नहीं है, Share market के इतर चढाव को आप Predict करने में नाकामियाब है तो आप Intraday कतय न करे  यह आपकी सम्पति के लिए बढ़ने की वजह घटने की और ले जायेगा (महाभारत भी हमें यह सखिखाता है).Investor कोई एक Company ऐसी चुने जिनके Profit पर आपको पूरा भरोसा है। वह कम्पनी के Share पर लगातार कम से कम 5 साल तक अपने हिसाब से Investment करते जाए यकीन मानिये आप सोच भी नहीं सकते उतना Profit होगा आपको।



No comments

Powered by Blogger.