जानिए क्या है केसरी Movie की असली कहानी । Real Story of Kesari in Hindi। Battle of Saragarhi
*Real Story of Kesari in Hindi*
* दरअसल बात यह थी की 1897 में ब्रिटिश सेना और ईस्ट इंडिया कम्पनी भारत में अपने शासन के सुवर्ण युग में जी रही थी । ब्रिटेन को न सिर्फ भारत में धाक जमाये रखने की लालसा थी बल्कि ब्रिटेन को भारत के आसपास के सभी देशो में भी अपनी धाक बनाये रखने की बोहोत खुजली थी । उस समय भारत-अफ़ग़ान सिमा पर तीन किल्ले थे । जिसमे सरगरहि के किल्ले में भारत की और से ब्रिटेन ने 21 सिख सैनिक तैनात किये थे वह दौर ब्रिटेन और अफ़ग़ान का एक दूसरे के प्रति ज़हर उगलने का दौर था । ब्रिटेन के सैनिक बार बार अफ़ग़ान पर हमला करते थे और अफ़ग़ान के लोगो को बहुत नुकसान सहना पड़ता था । इस वजह से अफ़ग़ान के सैनिको में बदला लेने की चिंगारी सालो से पनप रही थी । वह चिंगारी 12 सितम्बर 1897 को आग में बदल गई ।
* अभी कुछ दिन पहले Bollywood की फिल्म केसरी का ट्रेलर लॉन्च हुए है । जो अगले महीने की 21 तारीख को रिलीज़ होने वाली है । इस ऐतिहासिक जंग पे ना तो बहुत कुछ लिखा गया है और नाही फिल्माया गया है । हमें Hollywood में बनी Spartan की 300 सैनिको वाली कहानिया याद है । लेकिन यह जंग उससे भी बढ़कर स्वदेशी 300 वाली फीलिंग ला सकती है ।
* वह २१ सिख सैनिक ६०० अफ़ग़ान सैनिको को धूल चटा कर वीर गति को प्राप्त हुए । तब सामने अफ़ग़ान की सेना का भी हौसला टूट गया और ब्रिटिश सैनिको ने यह जंग जित ली । आज भी भारत की सेना में २१ सितम्बर के दिन को थे डायट ऑफ़ सारागढ़ी के नाम से मनाया जाता है ।
Post a Comment