Header Ads

दिल के आकर को वास्तविक आकर से काफी अलग क्यों माना गया ?




*      हैरानी की बात यह है की इस प्रश्न का कोई प्रमाणभूत खुलासा नहीं है ।

*      इसी लिए हम सिर्फ दो तरह के अनुमान लगा सकते है ।
==>  Theory no.1
*      इ.स.पूर्व 7वी सदी के दौरान उतर आफ्रिका में साइरिनि नामक ग्रीक नगरराज्य था। आर्थिक समृद्धि में उनकी काफी ख्याति फैली हुई थी । इस समृद्धि का बहुत बड़ा कारन था उस समय होने वाले सिलफियम  नामक पौधे का बीज । (आज उस छोड़ का अस्तित्व नहीं रहा ) किसी भी खाध्य वानगी को स्वाद में लहेजतदार बनाने के लिये इस बीज का चूरन इस्तमाल होता था। इसी वजह से प्राचीन यूरोपी देशो को बड़े पैमाने पे इसकी निकास कराइ जाती थी । प्रेमपूर्वक की Gift Item की तरह लोग उस बीज को एक दूसरे को भेंट के रुपमे देना पसंद करते थे । और इतना ही नहीं साइरिनि नगरराज्य ने उस बीज की निशानी वाले सिक्के भी मुद्रित किये थे।  समय के साथ बीज का आकार प्रेम और अनुभूति का Symbol बन गया ।
 ==> Theory no.2
*      ह्रदय के आकर को लेकर दूसरी Theory लगभग 2300 साल बाद 17वी सदी में घटी घटना से संबंधित है ।
फ्रैंच की मार्गरेट अलाकोक नामक कैथोलिक साध्वी ने सपने में जीजस के ह्रदय को देखा । जिसकी चारो तरफ कांटे की घेराबन्धी की गयी थी । साध्वी ने अपनी तरफ से किये गए अलंकारीत विश्लेषण के मुताबिक चारो और नफरत के प्रतिभाव में जीसस तो प्रेम ही रखते थे । विश्लेषण में सच कितना यह कोई नहीं जानता लेकिन वह विश्लेषण धर्म की आँख से बिलकुल देखने लायक था । ऐसी वजह से साध्वी ने बताया हुआ आकार स्वीकार कर लिया गया । भारत में रवि वर्मा जैसे चित्रकारों ने ह्रदय के जिस आकर की कल्पना की वह ईस क्रिश्चन कल्पना से बीलकूल अलग थी ।


==> About human Heart
*      दिल के संदर्भ में बात करे तो Average व्यक्ति का दिल एक मिनिट में 72 बार धड़कता है और महिला का दिल उससे 8 यूनिट ज्यादा धड़कता है  । एक दिन में एक लाख बार और एक साल में 3 करोड़ 60 लाख बार धड़कने वाला इंसान का दिल तब से काम करना शुरू कर देता है जब इंसान माँ के पेट में 4 हप्ते का होता और इसके साथ ही दिल की Pumping समता जानके भी आप चौक जायेंगे । इंसान का दिल एक मिनिट में 5 लीटर खून को Pump करता है , जो पुरे जीवन काल में 100 स्विमिंग पूल भरने के बराबर है ।

FYI :-
अगर वैज्ञानिक दृस्टि कोन से देखे तो प्रेम, अनुकम्पा, दया, नफरत, परगजता, अभाव जैसी अनुभूति का उदभव स्थान ह्रदय नहीं दिमाग है  । जिसे हम मन से व्यक्त करते है ।
यह भी जानिए 
क्या वाकई में Thomas Edison की थी आत्माओ से बातें ?
क्यों होता है शराब की बोतल का Standard Size 750ml?
चलती कार या बाइक के पीछे क्यों भागते है कुत्ते ?
क्यों मृत्युदंड देने के बाद जज पेन की निब तोड़ देता है ?
सोते समय सिर किस दिशा में रखे ?
महाभारत की कुछ अनजनी बाते जिस जानकर आप चौंक जायेंगे!
सभी तरह के Addiction (व्यसन) से मुक्ति कैसे पाए ?

1 comment:

Powered by Blogger.