दुनिया के कुछ चौंका देने वाले और बेहतरीन अजूबे
* दुनिया का सबसे छोटा सागर किनारा
योरोप के मोनोको देश का समृद्रीतट सिर्फ 2.4 किलोमीटर ही लम्बा है । इस देश का क्षेत्रफल भी 1.95 किलोमीटर से ज़्यादा बड़ा नहीं है । मोनोको का भौगोलिक स्थान दक्षिणी फ्रांस में है जहा की जनसँख्या सिर्फ 32000 है । यहाँ की सरकार अपने देश वासीओ से टेक्स भी नहीं वसूलती क्यों की देश की आवश्यक आमदनी पर्यटन के कारोबार से ही हो जाती है ।* दुनिया की सब से बड़ी विंडमिल(पवन चक्की)
जर्मनी के एम्डेन शहर के सागर किनारे पर लगी हुई इनेरकोन E-126 नामक पवन चक्की दुनिया की सबसे बड़ी पवन चक्की है । जोकि 442 फिट ऊँची है और 7 मेगावॉट बिजली उत्पादन करती है जोकि 4 लोग वाले 5000 घरो के लिए काफी है ।* सबसे लम्बा राष्ट्रगीत
ग्रीस का राष्ट्र गीत दुनिया में सबसे लम्बा राष्ट्र गीत है, जिसमे कुल मिलाकर 158 पक्तिया है पर सुविधा के लिए उसमे से सिर्फ तीन पंक्तिया आम मोको पर गायी जाती है ।* दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलिस्कोप
दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलेस्कोप चाइना करीबन 6 वर्ष से बना रहा है और अब जाकर जुलाई 3 को उसकी आखरी डिस्क को बैठा दिया गया है । उसके डिस्क का पूरा व्यास तकरीबन 1650 फीट है, शायद आने वाले एक या दो महीने में यह टेलेस्कोप कार्यान्वित हो जाये ऐसी संभावना है ।
* दुनिया का सबसे छोटा देश
आंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दुनिया का सबसे छोटा देश है "वैटिकन सिटी"। वेटिकन सिटी का क्षेत्रफल 0.44 वर्ग किलोमीटर से ज़्यादा नहीं है । वेटिकन सिटी की जन संख्या सिर्फ 800 लोगो की है । और दूसरी और से वेटिकन सिटी दुनिया का एक मात्र ऐसा देश है जहा की पूर्णतः सता वहा के पॉप के हाथ में है ! यह शहर पहले प्राचीन रोमन साम्राज्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था अभी यह एक स्वतंत्र देश है ।* दुनिया का सबसे बड़ा होटेल
मलेसिया के पहांग विस्तार में स्थित "फर्स्ट वर्ल्ड होटेल एंड प्लाजा" कमरों के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी होटेल है जिसमे कुल मिलाकर 7361 कमरे है । इस होटेल में 2008 से ले कर 2016 तक अबतक 38.6 मिलियन मेहमान ठहर चुके है ।



Nice..information.👌👌
ReplyDelete