Header Ads

From Zero to One - A principal to create Billion Dollar Industry - Book Summary



*               इस बार में थोड़ी कम पूर्व भूमिका से सीधा मुद्दे पर आना चाहूंगा क्यों की आप सब लोग जानते ही है की में किताबो से बेहद प्रेम करता हु और किताबो के बारे में विश्व किताब दिवस पर बोहोत कुछ लिख चूका हु (CLICK HERE), और वाचक चाहे तो वह Article को ही इस Article के लिए पूर्व भूमिका के तौर पर पढ़ सकते है |




 *                 Peter Thiel जॉकी Pay Pal के Co-founder और हाल के दिनों में Facebook के Board member  भी है । (Pay Pal के दूसरे co-founder और कोई नहीं बल्कि वही Tesla Company के CEO और Space-X, SolarCITY और HyperLoop आदि सभी कम्पनीओ के स्थापक Elon Musk है जिसे दुनिया tony stark भी कहती है और उनके काम के तौर पर देखा जाये तो वह सही माइनो में Tony Stark ही है। अगर आप Elan Musk को नही जानते है तो मेरा यकीन मानीये मे भगवान Einstein की कसम खाके केहता हू की आप ईस website के लीऐ नहि बने है। अगर आप Einstein को भी नहि जानते तो सायद आप ढीनचाक पूजा के गाने regular सुनते है।) जिन्होंने Startup for Business के विषय पर Stanford University में एक Lecture दिया था जिसमे उन्हों ने कुछ ऐसे Tips बताये थे की कैसे वह Students  अपने आस-पास के दुनिया को बेहतर बना कर भी उनकी तरह एक Billion Dollar Business खड़ा कर सके. उस Lecture के दौरान Black Masters नामक एक विद्यार्थी ने उस पुरे Lecture की Detail Note बना ली थी | बादमे कुछ समय के बाद वह Note लोगो को बोहोत पसंद आने लगी और कॉलेज के बहार भी फैलने लगी तो Peter Thiel ने Black Masters के साथ मिल कर उसे थोड़े बहोत बदलाव के बाद एक किताब में बदलदिया | मेने दो दिन पहले ही वह Book पढ़ी है और में अपने ज़ज़्बात आपसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं पा रहा हु | इसी लिए में आप सब को उस Book के कुछ ऐसे Important Facts बताऊंगा जो आपके जीवन में नए Ideas Create करने के लिए और उनको Business  में रूपांतरित करने के लिए बोहोत उपयोगी रहेंगे |



1) From Zero to One
   
*           जैसे ही इस किताब का Title है वैसे ही यह इस किताब का First Principal या तो यु कहे की First tip है, एक उदाहरण के तौर पर जैसे हज़ारो साल पहले इनसान Traveling के लिए घोड़ो का इस्तेमाल करते थे अगर आप उस समय उनको एक बेहतर घोड़ागाड़ी बना कर देते तो उससे कुछ भी नहीं होता, यह कोई 0 to 1 वाला सुझाव नहीं है | बल्कि यह सुझाव 1 से N(none) का सुझाव है. Zero to One वाला सुझाव तो यह है जैसे कार्ल बेंज ने घोड़ो की जगह एक मोटर कार इस्तेमाल करने का लोगो को एक Option दिया | यानि इस किताब के मुताबिक यह Principal का कहने का मतलब यह है की अपने आस-पास की दुनिया को करीब से देखे और लोगो की छोटी से छोटी समस्या का हल ढूंढने की कोसिस करे जो एक दिन आपको एक बड़े Idea की और ले जायेगा | यानि ऐसा कुछ करे जो पहले किसी ने न किया हो जिसे Vertical Progress कहते है | अगर आप वह ही करते रहेंगे जो दूसरे कर रहे है अपने थोडेसे बदलाव के साथ तो वह तरीका आपको कही नहीं ले जायेगा । जॉकी Zero to None है जिसे Horizontal Progress भी कहते है | Peter Thiel कहते है की यह बात हमेशा याद रखिये की दुनिया का दूसरा BIll Gates, Operating System नहीं बनाएगा | दुनिया का दूसरा Mark Zuckerberg, Facebook नहीं बनाएगा | और दूसरा Lerry Page, Google नहीं बनाएगा। दोहराओ मत दोहराने से कुछ भी न होगा | 



2) Create monopoly and Avoid competition

*             यह बात में तो हमारी सोसाइटी सबसे आगे है | स्कूल से लेके मरने की चित्ता तक भी आज कल तो लोग Competition Create करते जा रहे है (Joke a Part ) | हमारे लोग किसी भी बात में  Competition ढूंढ लेते है | बच्चे की पढ़ाई में Competition, जॉब में Competition, यहाँ तक की कपड़ो में भी Competition । दुसरो से अच्छा Mobile रखना दुसरो से अच्छी Car रखना, पडोसी से अच्छा घर में टीवी रखना, लोग यह सब फालतू चीज़ो में Competition बना के अपना समय बर्बाद करते रहते है | ऐसे में पीटर थैल कहते है की अगर आपको अपने Business  को नए उचाईयो पर ले जाना चाहते है तो ऐसा कुछ करे जो दूसरा कोई न कर सकता हो | जैसे की 2017 में Apple Compny ने दुनिया के 90 प्रतिसद Market को अपने सिर्फ एक Smart Phone से कवर किया था और दूसरी और 10 प्रतिसद  Market में दुनिया के दूसरी 6000  Brand के सभी Smartphones थे | ऐसा Apple इसी लिए कर पाया क्यों की जो Apple Smartphone के Market में सुविधाएं दे रहा है वैसा आज कोई दूसरी Compny नहीं दे  पा रही है। जैसे की दुनिया का सबसे Fast Smart Phone Processor  के पास है, दुनिया की सबसे अच्छी Smartphone Design एप्पल के पास हे | दुनिया का सबसे अच्छा Smartphone Hardware भी एप्पल के पास है और इस Deta Lick के ज़माने में Apple के Smartphone दुनिया के सबसे Secure Phones है। इसी तरह से सिर्फ अपने एक स्मार्ट फोन से दुनिया के सभी 90 प्रतिसद  Market को कवर किया क्यों की लोगो के पास Apple के सिवा दूसरा Option नहीं था यह Apple की Monopoly है। इस सन्दर्भ में Apple के पास कोई भी Compny नहीं टिक पायेगी क्युकी उसने Competition को Avoid करके Monopoly create की है |



3) Start with niche market and dominate

*             Amazon का नाम आज कोई न जनता हो ऐसा शायद ही कभी बन पाये | Amazon ने अपनी शुरुआत Online Book Store के तौर पे की थी | जो की आज एक Global online shopping center बन चूका है |  Amazon ने पहले कुछ Niche Group को अपने Business के लिए Target बनाया था। जब Amazon ने शुरुआत की तब लोगो को अपनी ज़रूरत के हिसाब से Book Stall पर बुक ढूंढने में बोहोत परेशानी होती थी और सम्पादको को बोहोत नुकसान होता था | तब Amazon ने ऐसे थोड़े से लोगो को Target किया जिनकी समस्या की और कोई ध्यान ही नहीं दे रहा था | और इससे धीरे-धीरे उन्हों ने Pure globle market  को दूसरी चीज़ो के सन्दर्भ में भी Cover कर लिया | अगर आप भी Business में कुछ नया करना चाहते है तो पहले कुछ ऐसे Groups को Target बनाइये जिनकी समस्या की और कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है और उनकी समस्या हल कीजिये फिर धीरे-धीरे पुरे Market को Dominate कर लीजिये |




FYI :
              चाणक्य ने एक बार कहा था की जो अपना मुँह सिर्फ खाने के लिए खोलता है वह दुनिया का सबसे सुखी इंसान है | चाणक्य का कहने का तात्पर्य यह है की जो कम बोलता है और सुनता ज़्यादा है वह दुनिया का सबसे सुखी इंसान है | तो मेरा भी आप सब से यही निवेदन है की अगर आप वाकई कुछ जीवन में करना चाहते है तो अपनी आस पास की सभी चीज़ो को गहरे तरीके से Observe करे | बोलिये कम सुने ज़्यादा, गॉसिप करने में और दुसरो के बारे में बाते करने में अपना कीमती समय जाया न करे | उससे अच्छा है आप अपनी आस-पास की दुनिया को बेहतर बनाने के लिए कुछ नए तरीके खोजे यही एक मात्रा चाबी है जीवन में सफल होने की |

Every time we create something new we go from Zero to One !!!


  

No comments

Powered by Blogger.