Header Ads

10 Hollywood Movies to Watch Before You Die

*       Alibaba.com के स्थापक और सर्वे सर्वा Jack Ma को एक Interviewer ने पूछा "यह सब आप कहा से सीखे?इतनी अच्छी English बोलना और इतनी अच्छी Speech देना आपने कहा से सीखा?" तो जेक माँ ने अपनी वही छटा से मुस्कुरा कर कहा "Hollywood"। उस Interviewer  ने चौकते हुए पूछा "क्या? Hollywood?"। "हा, इतनी अच्छी Speech देना मेने 'The GodFather' Movie से सीखा है, Forrest Gump देखके में उस आदमी का दीवाना हो गया । I mean just Look at him. यह ही तो चाहिए। यह ही तो वह इंसान है जिसके बारे में में लोगो से अक्सर बात करता हु"।

*     Jack Ma का यह कथन बिलकुल वाजिब है, में वाचक मित्रो को बताना चाहूंगा की अगर आप Film और किताबो को एक Entertainment के रूप में ले रहे है तो यह आप की मर्ज़ी है । लेकिन अगर आप इसको कुछ सिखने का जरिया बना कर उस द्रस्टी से इनमे डूबेंगे तो यह सब चीजे आपका जीवन बदलसकती है । अगर में अपनी बात करू तो मुझे यह Blog लिखने की Inspirations किताबो और फिल्मो से ही मिलती है । कुछ फिल्मे ऐसी भी होती है जिसे देख कर लगता है चलो न यार कुछ करते है जीवन में, ऐसे ही खा पि कर मर थोड़ी जाना है । और एक बात वाचकगन यह भी समज ले की यह चर्चा उन लोगो के लिए नहीं है जो सुबह से शाम तक सिर्फ South की फिल्मे देख कर(बेसक अपनी अक्कल को डिब्बे में बंध करके) रात को बिस्तर में वही सोच ले कर सो जाते है ।

*      अब आते है फिल्मो पर, कुछ फिल्मे ऐसी है जो आपको मरने से पहले ज़रूर एक बार तो देखा ही लेनी चाहिए । वैसे तो सेकड़ो फिल्मे इस List में शामिल हो सकती है । लेकिन यह List मेने और मेरे सहयोगी ने सभी Categories और दूसरे कही पहलूओ को जैसे की बेहतरीन Direction , बेहतरीन Editing , बेहतरीन Acting, बेहतरीन Story Telling और बेहतरीन Dialogues को ध्यान में रखते हुए बनाई है । आइये इस List को पहले 10 से शुरू करते है ।


10  Prometheus (2012)



                          यह sci-fi movie आप को अद्भुत थ्रिलिंग और दूसरे अनजाने ग्रह में जाने के बाद इंसान के साथ क्या क्या हो सकता है वह बखूबी और बेहतरीन तरीके से बताती है । एक तरह से इस मूवी का Concept दूसरी sci-fi फिल्मो से बिलकुल अलग है । ज़्यादातर फिल्मो में Alience पृथ्वी पर आते है, पर यह मूवी में इंसान दूसरे ग्रह पर खोजबीन के लिए जाते है और वहा मिलते है उनको अपने पूर्वज की निशानिया , यानी Alience!!! व्यक्तिगत तौर पे यह मूवी मुझे अति प्रिय है क्यों की यह आदि सभी Categories में से मेरी सबसे प्रिय Category है ।


9 Into the wild (2007)



                         Graduation  का Result आया है, माँ बाप अपने बेटे के साथ एक Restaurant में बैठे हुए है । बेटे को बहोत अच्छे नंबर आये है । इस लिए माँ बाप तो ज़ाहिर सी बात है खुस होंगे ही होंगे । उनकी Family बोहोत अमीर है, बाप बेटे से पूछता है "तुम्हे इनाम के तौर पर क्या चाहिए?क्या में एक Car ले दु?" बेटा बाप से कहता है "नहीं, मुझे इन सब में दिलचस्बी नहीं है" मुझे चाहिए ढेर सारी किताबे" Film के शुरू के 10 मिनिट के अंतराल में आता यह Scene आपको समजा देता है की यह फिल्म का नायक औरो से काफी अलग है । यह Film एक ऐसी कथा है जिसे देख कर आप को यह सब प्रश्न हो सकते है । क्या वाकई हम सब यह आधुनिक दुनिया के लिए बने है? Industrial  Revolution के बाद हमने प्रकृति के साथ अपने सभी नाते तोड़ नहीं दिए है? प्रकृति के बिना नहीं रह पा रहा इस FIlm का नायक कहता है "करियर बनाना तो 20th century का आविष्कार है मुझे इससे कोई लेना देना नहीं है"। फिल्म का नायक क्रिस्टोफर अपने Saving Accounts के सभी 24000 $ चैरिटी को डोनेट करके प्रकृति के साथ जीने के लिए अलास्का की और निकल पड़ता है । यह एक Real Life Biopic है तो इसी लिए आपको इसे एक बार जरूर देखना चाहिए ।


8 Saving Privet Ryan (1998)



                                 द्वितीय विश्व युद्ध Steven Spielberg  के लिए हमेशा से दिलचस्ब और प्रिय विषय रहा है । और वह इस विषय को फिल्माने में माहिर भी है । अगर आपको विश्व के बेहतरीन Director स्टीवेन स्पीलबर्ग के Direction की "Pick"(चरमसीमा) देखनी है तो यह फिल्म आपको ज़रूर देखनी चाहिए ।  6 जून 1944 को जब अमेरिकी सैनिक फ्रांस के नोर्मंडी बीच पर उतरे तब के प्रसंग से यह फिल्म Start होती है. इस Starter Scene  को इतने बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है की यह देखके आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे । स्टीवेन स्पीलबर्ग का बेहतरीन डायरेक्शन और ऊपर से Tom Hanks की बेनमून Acting आपको Screen से अपनी आंख न हटाने पर मजबूर करदेगी ।


7 The Dark Knight (2008)



                               अगर आप मुझसे पूछे की मेरा प्रियातीप्रिय दिग्दर्शाक कौन है? में बिना जिजक Christopher Nolan का नाम लूंगा । What a Director!!!! क्या सोच है इनकी!!! Memento (जिसकी उठान्तरि करके हमारे डिरेक्टरो ने 'गजनी' बनाई है) और Inception से लेके Interstellar तक इन्होने जीन विषयो को छुआ है वह शायद दूसरा कोई Director नहीं छू सकता. इन्ही की यह Film जोकि Superhero Theme पर बनी है लेकिन यह फिल्म हीरो की न होते हुए पूरी तरह से villain की है । And Again what A Thinking!!! Heath ledger को Hollywood प्रेमी न जानते हो ऐसा हो ही नहीं सकता । Heath ledger अपनी यह फिल्म Release होने के अगले ही दिन इस दुनिया को अलविदा कर गए लेकिन पीछे छोड़ गए अपनी बेहतरीन Legacy । यह अद्भुत Actor की वजह से ही क्रिस्टोफर "The joker " जैसा न भूतो न भविस्यति Villein सर्जने में कामियाब रहे ।


 6 Forrest Gump (1994)



                            चर्चा के शुरू में ही मेने जिस Jack Ma की Favourite Movie की बात की वह हमारे List में भी हमने स्थानगत की है सिर्फ इसके Concept और Again Tom Hanks की  बेहतरीन Acting की वजह से । Forrest Gump बचपन से ही मेंटली डिस्टर्ब है लेकिंग वह अंदर से बुद्धिमान भी है । Forrest gump को अपने जीवन में नए नए लोग मिलते जाते है और वह वही करता जाता है जो प्रकृति उससे करवाती है। उसके इसी Attitude से उसके जीवन में बोहोत सारे बदलाव आते है । फोरेस्ट गंप एक ऐसा Charector है जिसे खुद को मालूम नहीं की उसे क्या करना है । उसके जीवन में अलग अलग लोग आते रहते है और वह जैसा सुझाव देते है वैसा फोरेस्ट गंप करता रहता है । इसी तरह से वह एक दिन Millionaire भी बन जाता है. फोररेस्ट गंप ज़्यादा सोचता नहीं बस कर देता है। Not a man with Lot of Thinking, The Man of Action.


5 Schindler's List (1993)



                            Again, The great Steven Spielberg with his Favourite Concept "world war 2" । दूसरे विष्व युद्ध के दौरान Oscar Schindler ने कैसे Germany के हाथ आये Poland में फसे यहुदीओ को बहार निकला वह विषय पर बनी History Based  Biopic कम Surviving Story है । बेहतरीन Story line के साथ-साथ Liom Nison का अभिनय इसे और भी बेहतरीन बनता है । ऊपर से जर्मनों ने यहूदियों पर किये ज़ुल्मो को भी यह फिल्म बखूबी तरीके से और काफी Realistic  तरीके से बया करती है ।


4 12 Angry Men (1957)



                           आप सोच रहे होंगे की हमने इस 1957 की फिल्म को इस 4 नम्बर पर क्यों चुना । वैसे तो इस Court Room Drama फिल्म में नहीं कोई एक्शन है न ही कोई धमाके दार विलन फिर भी यह फिल्म अपने आपमें एक Cult Classic है । एक लड़का है जिसने अपने ही पिता के क़त्ल के आरोप में कोर्ट के कटखरी में खड़ा किया गया है । फिर उस समय के पुराने नियम के मुताबिक जज अपना फैसला Jury पर छोड़ते है । फिर सुरु होती है अलग अलग तर्क वितरकों की कहानी । यह फिल्म सिर्फ एक ही कमरे में शुरू होती है और वह ही कमरे में ख़त्म हो जाती है । लेकिंग बारह Jury के लोगो द्वारा हो रहे तर्क वितर्क आपको अपना ध्यान न हटाने पर मजबूर कर देते है ।


3 Fight Club (1999)



                     David Fincher की यह Mind Fucking Film को हमने अपने Top 10 Mind Fucking List  में भी शामिल किया है । यह Movie दिमाग दहलानेवाली तो है ही लेकिन उसके आलावा यह Philosophical Drama  भी है । अपनी ज़िन्दगी से ऊब चूका और Depression और insomnia जैसे आदि रोगो का शिकार हो चूका Jack अपने हवाई सफर के दौरान एक ऐसे आदमी (Brad Pitt) से मिलता है जो उसकी अपनी ज़िन्दगी को देखने का नजरिया ही बदल देता है । इस फिल्म में Brad Pitt के अभिनय की सराहना में शब्दो में कैसे करू वह मुझे समाजमे नहीं आ रहा है । हम सभी आधुनिक जीवन शैली के शिकार हो चुके है इसी में यह फिल्म हमे कम से कम संसाधनों के साथ कैसे जिया जा सकता है यह सिखाती है ।


2 The Shawshank Redemption (1994)



                                                  यह Film काफी अरसे से IMDB (internet movie data base )की वेबसीटे पर Top 250 में First का ख़िताब ले चुकी है। में अपना व्यक्तिगत विचार जाया करू तो यह Film अब तक मेरी देखि गई सबसे बेहतरीन Suspense Drama Film है । एक बेकसूर बैंक मैनेजर अपने पत्नी के खून के इज़्ज़ाम में दोषी करार होता है, और उसे उम्र कैद की सजा के तहत Shawshank नमक जेल भेज दिया जाता है । जेल क्या होती है वह यह Film बखूबी समजा देती है ऊपर से Morgan Freeman द्वारा दिया गया अद्भुत Narration इस Film को और भी बेहतर बनाता है. एक और बात जैसे की मेने पहले बताया इस फिल्म में एक चौकादेने वाला Suspense  भी है जो में Spoiler की वजह से नहीं बताउगा वह वाचक खुद ही फिल्म देख कर जान ले ।


1 The Godfather (Part 1&2 ) ( 1972,1974)



                                              बेहतरीन अभिनय, बेहतरीन दिग्दर्शन, बेहतरीन कहानी, बेहतरीन Situation Perfection, बेहतरीन Quotes । यह फिल्म इन सभी परीक्षाओ से खरी उतरने के बाद ही हमने इसे अपने List में प्रथम स्थान दिया है । Marlon Brando, Al Pacino , James caan सभी Actors यह फिल्म की जान है और सीक्वेल में Robert De Niro जोकि Young Godfather के रूप में उभरे है वह काबिले तारीफ है । इटली से भागकर जहाज़ में आया एक बच्चा कैसे अमेरिका का सर्वोपरि Don बनता है वह इस फिल्म में दिखाया गया है । यह फिल्म देखने के बाद सभी पात्र हम पर अपनी अलग छाप छोड़ जाते है । Vito Corleone Don तो है लेकिन उनके अपने आदर्श और उसूल है वह जनता का बुरा होते नहीं देख सकते । उनका बेटा माइकल जो पिता के यह बिज़नेस और क्राइम के World से दूर ही रहना चाहता है पर संजोग ही ऐसे बनते है उसे अपने पिता का उत्तराधिकारी बनते देर नहीं लगाती । ऊपर से मार्लोन ब्रांडो, अल पचीनो और रोबर्ट दे नीरो जैसे इस कहानी के Key Performers आप को बोलने की कला सिखाते है । उनके बेहतरीन वाकचातुर्य एवं कटाक्ष वृति आपको मंत्र मुग्ध कर देते है ।


 
FYI : -
                 “When a movie character is really working, we become that character. That’s what the movies offer: Escapism into lives other than our own.”
                                                                                                   --- Roger Ebert (American Film Critic)

                     "फिल्म का कोई पात्र तभी कामयाब कहलाता है जब उसे देखने के बाद हम उन जेसे हो जाते है। कुछ देर के लिए खुद की ज़िंदगी भूल कर दूसरी सेकड़ो ज़िंदगिया जी जाना। इसी के लिए तो फिल्मे बनी है।"


No comments

Powered by Blogger.