बाबा साहब(Dr B R Ambedkar) के कुछ ऐसे अनमोल विचार जो हाल भारत की स्थिति बदल शकते है।
* देश में धर्म और जाती की वजह से चल रहे कुछ ऐसे भयावह माहोल की वजह से और उनपर चल रही गंदी राजनीती को देख कर अगर बाबा साहब( Dr B R Ambedkar ) आज मौजूद होते तो बहुत रोते। क्यों की उन्होंने जो भारत का स्वप्न उसके हम दस प्रतिशत भी करीब नहीं पोहुंच पाये है। इसी लिए में आज आपसे कुछ उनके ऐसे विचार शेयर करना चाहता हु जिससे उन लोगो की आंखे खुले जो धर्म और जाती के नाम पर देश को बांट रहे है। यह कोई प्रान्त की बात नहीं है, नहीं यह कोई धर्म या संप्रदाय की बात है, यह बात सिर्फ और सिर्फ खुद को अपने बारे में जागृत करने की और खुद को शिक्षित करने की है।
* बाबा साहब(Dr B R Ambedkar) के अनमोल विचार
जय भारत "जय संबिधान
* बाबा साहब(Dr B R Ambedkar) के अनमोल विचार
---- मेरे नाम की जय-जयकार करने से अच्छा है, मेरे बताए हुए रास्ते पर चलें।
रात रातभर मैं इसलिये जागता हूँ क्योंकि मेरा समाज सो रहा है।
जो कौम अपना इतिहास नहीं जानती, वह कौम कभी भी इतिहास नहीं बना सकती।
अपने भाग्य के बजाय अपनी मजबूती पर विश्वास करो।
मैं राजनीति में सुख भोगने नहीं बल्कि अपने सभी दबे-कुचले भाईयों को उनके अधिकार दिलाने आया हूँ।
मनुवाद को जड़ से समाप्त करना मेरे जीवन का प्रथम लक्षय है।
जो धर्म जन्म से एक को श्रेष्ठ और दूसरे को नीच बनाए रखे, वह धर्म नहीं, गुलाम बनाए रखने का षड़यंत्र है।
राष्ट्रवाद तभी औचित्य ग्रहण कर सकता है, जब लोगों के बीच जाति, नरल या रंग का अन्तर भुलाकर उसमें सामाजिक भ्रातृत्व को सर्वोच्च स्थान दिया जाये।
मैं तो जीवन भर कार्य कर चुका हूँ अब इसके लिए नौजवान आगे आए।
अच्छा दिखने के लिए मत जिओ बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ!
जो झुक सकता है वह सारी दुनिया को झुका भी सकता है!
लोकतंत्र सरकार का महज एक रूप नहीं है।
एक इतिहासकार, सटीक, ईमानदार और निष्पक्ष होना चाहिए।
संविधान, यह एक मात्र वकीलों का दस्तावेज नहीं। यह जीवन का एक माध्यम है।
किसी का भी स्वाद बदला जा सकता है लेकिन जहर को अमृत में परिवर्तित नही किया जा सकता।
न्याय हमेशा समानता के विचार को पैदा करता है।
मन की स्वतंत्रता ही वास्तविक स्वतंत्रता है।
इस दुनिया में महान प्रयासों से प्राप्त किया गया को छोडकर और कुछ भी बहुमूल्य नहीं है।
ज्ञान व्यक्ति के जीवन का आधार हैं।
शिक्षा जितनी पुरूषों के लिए आवशयक है उतनी ही महिलाओं के लिए।
जय भारत "जय संबिधान
Real Hero Of India and my role model DR.B.R. Ambedkar. I love him. Thanks for making a post on him.
ReplyDelete