What happeden on this Day in Hindi
What happened on this Day 20th June
* 19th June , आज ही के दिन मशहूर actress Nicole Kidman का जन्म 1967 में हुआ था। Nicole Kidman एक बेहद सफल अभिनेत्री रही है। उन्होंने अपने करियर की शरुआत ऑस्ट्रेलिया में एक थिएटर एक्टर के तोर पर की थी। और उनकी पहली Hollywood फिल्म Days of Thunder जोकि उनके पूर्व पति Tom Cruise के साथ थी जो काफी सफल रही थी।
* 20th June, 1756 में आज ही के दिन बंगाल के महाराज सिराद उद-दौला के सैनिको ने 146 British सैनिको को ललकारा था। यह सभी सैनिको को महाराज ने एक ऐसी अँधेरे और हवा के अभावी कमरे में बंध कर दिया था जहा पर हवा की कमी की वजह से दम घुटने से 123 सैनिको की मोत हो गई थी।
* 20th June, 1840 में आज ही के दिन Samuel Morse को Telegraph की शोध के लिए Patent अधिकार मिले थे। टेलीग्राफ की शोध 19वी सदी के सभी क्रन्तिकारी शोधो में से एक है। और टेलीग्राफ ने प्रथम विश्व युद्ध के परीनामो को पलटने में बहुत अच्छी भूमिका अदा की थी।
* 20th June, 1877 में टेलीफोन के शोधक Alexander graham bell ने आज ही के दिन अपनी पहली टेलीफोन सर्विस Canada के Ontario राज्य के हेमिलटन शहर से शुरू की थी।
Post a Comment