सिर्फ एक घंटे में 1200 km का कर पाएंगे सफर । जानिए क्या है Elon musk की Hyperloop योजना।
सिर्फ एक घंटे में 1200 km का कर पाएंगे सफर । जानिए क्या है Elon musk की Hyperloop योजना।
Science Fiction के King Jule warn ने जब 1888 में 'An express of the future' Novel लिखी तब उन्हों ने यह सोचा भी नहीं होगा की यह सब आगे जाके हकीकत बन पायेगा। जुले वर्ण ( Jule warn ने और भी बहुत सारी Science Fiction Novel लिखी जो आगे जाके Science Facts में बदल गई। From the earth to the moon, Around the moon ) ने अपनी कहानी में एक ऐसी Train का जिक्र किया था जो 1800km प्रति घंटे की रफतार से चलती थी और 5000km प्रति घंटे का अंतर सिर्फ 2 घंटे और 40 मिनिट में तय करती थी। सालो बाद Robert Heinlein ने अपनी Novel 'Double Star' में यह Train का जिक्र थोड़े आधुनिक ढंग से किया था।
आज इतने सालो बाद Jule warn की वह कल्पना सच का रूप लेने जा रही है। इस Fiction को Facts में तबदील करने की जिमेवारी Entrepreneur Elon musk ने ली है जो दुनिया के 20वे सबसे धनिक इंसान है।(Elon musk अगर आप नहीं जानते तो हमारी यह पोस्ट पढ़े )
Hyperloop क्या है ?
Hyperloop एक आधुनिक Transportation System है जो एक तरह से बुलेट ट्रैन से काफी मिलती जुलती है। बुलेट ट्रैन जब चलती है तब हवा का अवरोध उसकी गति में थोड़ी रूकावट पैदा करता है। ( बुलेट ट्रैन की Maximum Speed 400 km/h तक जा सकती है लेकिन अब तक की सबसे fastest maglev train, शंघाई मेग्वेल ट्रैन है जिसकी महत्तम स्पीड 267 km/h है)Hyperloop एक ऐसी व्यवस्था है जिसमे ट्रैन एक शून्यवकाश टनल में चलेगी जहा पे हवा का अवरोध Zero हो जायेगा और ट्रैन अपनी पूरी क्षमता से मेग्नेटिक पटरी पर दौड़ पायेगी।Hyperloop का यह सपना अमेरिका के नेवाडा राज्य के रेगिस्तान में साकार होने जा रहा है। यह Project अगर सफल हुआ तो San Francisco से Los Angeles का 600km का सफर सिर्फ आधे घंटे में तय हो जायेगा। Hyperloop का यह सपना Space X और Tesla की तरह Elon musk का Dream Project है। यह Project सफल होने पर मानवजाति को एक नया परिवहन संसाधन मिलेगा।
Post a Comment