Header Ads

27 सितम्बर लॉन्च हुआ नया iPhone? लेना चाहिए या नहीं ?

27 सितम्बर लॉन्च हुआ नया iPhone? लेना चाहिए या नहीं ?


सितम्बर महीना iPhone users के लिए दिवाली जैसा त्यौहार होता होता है।  IPhone के सोख रखने वाले लोग इस माह की बड़ी आतुरता से राह देखते है । Apple company भी इस महीने की hike को इतना बढ़ा देती  है की  जब तक apple officially अपना phone lunch न करदे तब तक चहक वर्ग पूरी तरह से excitement में रहता है । हर बार apple कुछ ना कुछ नया आपने ग्राहकों के सामने पेस करता है । जो लोग नहीं  जानते  उन्हें  बता  दे  की  Apple company 1 trillion dollar club crack करने  वाली  दुनिया की पहली company है । भारत की  अपनी economical valuation 2.5 trillion है इससे आप अंदाजा लगा सकते है की apple कितनी बड़ी (बड़ी  से  भी  बड़ी ) company है ।


Apple यह सितम्बर में और नए दो स्मार्ट फोन market में लॉन्च किये है । और हर बार की तरह इस बार भी  apple के device बाज़ी मारते दिख रहे है । है कुछ लोग होंगे जो कहेंगे की इतना मेहेंगा फोन क्यों लेना जब  15000 में हमारी सारी ज़रूरते पूरी हो जाती है तो हम 1 लाख का फोन क्यों ले । Well यह तो अपने अपने नज़रिये की बात है । और दूसरी बात यह है की "सूख बोहोत बड़ी बात है। "

Processor:


Apple ने इस बार दो iPhone लॉन्च किए है एक है iPhone 11 pro और iPhone 11 pro max। नए iPhone में  ध्यान आकर्सक features की बात करे तो सबसे पहले अता है iPhone का processor जो की दुनिया का सबसे  तेज़ Processor है । iPhone का पिछला processor A12 bionic भी दुनिया का सबसे तेज़ processor था उतने  में iPhone ने एक और fastest processor बनाया  है A13 जोकि पिछले processor से  20% ज़्यादा तेज़ है ।

Camera:


इस बार apple ने users को तीन Cameras दिए है जिनमे से तीनो अलग अलग काम देते है और यह तीनो cameras 12 megapixels के है (mega pixels पे मत जाइये , truest me उससे कोई फर्क नहीं पड़ता )। तीनो  cameras जिसमे से एक wide angle, दूसरा ultra wide angle और तीसरा 2x optical zoom के साथ मिलता है । iPhone का यह camera किसी professional DSLR जैसी feeling  users को देगा यह तो तय है ।

Display : 


OLED Display (यह भी iPhone पूरी दुनिया में  एक मात्रा feature है, दुनिया का दूसरा कोई भी smartphone brand OLED Display नहीं देता) iPhone की पहचान रही है । iPhone 11 pro में  users को 5।8 inches और  11 pro max me 6।5 inches की Display है जो 458 pixels का contrasts देती है ।

Battery life : 

Apple के दीवानो के लिए Battery सबसे interesting topic है क्यों की apple के devices अपनी कम समता  वाली Battery की वजह से हमेसा परेशान रहते है । लेकिन इस बार apple ने दावा किया है की वह अपने users को 11 pro में 4 गुना ज़्यादा और 11 pro max में 5 घंटे ज़्यादा की Battery life दे रहा  है । तो यह एक खुसी की  बात है Apple users के लिए ।

Design:


Apple की खास बात यह है की apple अपने devices को इतना खूबसूरत बनाते है की costumers को वह Devices से प्यार हो जाता है । Steve jobs कहा करते थे की product ऐसा होना चाहिए जिसे customer को love at first sight हो जाये । ठीक इस बार भी apple ने अपने design पर micro level पे काम किया  है । Apple इस   बार back sight पे भी glass finishing दिया है जो छोटे मोटी टक्कर से या थोड़ी बोहोत height से गिरने पे crack नहीं होता । और यह iPhone पानी  में 4 meter तक और आधे घंटे तक water proof भी है ।

यह iPhone India में 27 सितम्बर से बिकना सुरु हो जाएंगे । तब तक इंडियंस को wait  करना पड़ेगा । iPhone 11 pro की India में price करीबन 99000 से सुरु होगी और  11 pro max की  price करीब 110000 rps से सुरु  होगी।  दोनों ही iPhone की  price अपने storage के हिसाब से अलग होगी । दोनों में 64 gb, 256 gb और  512 gb ऐसे  तीन veriest मिलेंगे ।



FYI 

एक छोटे से गेराज में start होने वाली Apple आज दुनिया most valuable company बन गई है । 1 trillion dollar के evaluation को cross करने वाली Apple दुनिया की एक मात्र company है । Apple का  62% revenue सिर्फ iPhone से  आता  है । ज़रा सोचिये एक और दुनिया की सभी स्मार्ट फोन मेकिंग  brands और  दूसरी और अकेली Apple!!! ईसे कहते है सपनो को साकार  करना Steve Jobs कहते थे "You crazy enough to think you can change the world then you can change the world".


आपको हमारा आर्टिकल केसा लगा हमें कमेंट सेक्शन  बताये।

Image Courtesy : Google
  

2 comments:

Powered by Blogger.