मिशन मगल की असली कहानी // The Real Story behind Mission Mangal
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgGcT5igf0swY7fqoyccipngD6nteW500CKXeEImA0O2Z1lp3DUjB5DOibC7WPOdhuGIoF2Fr2BgRQDc_nC9Q32BiVboBYudq0SQhIh4-N4GsvvAbAUindWjhyZDAM4ooU_SKQ5rmKea6Fk/s320/Minal+Rohit.jpg) |
Minal Rohit at ISRO |
दो से तीन धुआँ धार films के बाद अक्षय कुमार फिर एक बार box office को boom करने के लिए आ रहे है अपनी अगली फिल्म के साथ जिसका नाम है Mission Mangal । Mission Mangal 15 AUG 2019 को अपनी पूरी तैयारियों के साथ release होने जा रही है तो आइये जानते है की क्या है मिशन मगल के पीछे की असली कहानी । कैसे हमारे भारतीय वैज्ञानिको ने एक Hollywood Movie से भी सस्ता मगल यान बना कर पुरे विष्व में खुद को नयी पह्हन दिलाई थी ।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgrKshOPd3duA90SP_AlQlUdztvefIeh_RJQvpGigDZyo5oaivodwhddD9J4BUZ6koaMc08vELDviV7cn3_Lc-DvjanbdtwuZBpwckHQgfNteUZky308ZB1a1ECG-H8ipvVPegoEzTkW_eO/s320/nandini+harinath.png) |
Nandini Harinath at ISRO Bangalore |
30 साल पहले छोटी Rittu Karidhal ने कभी सोचा भी नहीं होगा की वह बड़ी होकर एक Rocket Scientist बनेंगी । Teen age तक आते-आते उन्हों ने ISRO (Indian Space Research Organization ) और NASA (National Aeronautics and Space Administration) के news papers के cuttings संभाल के रखने लगी। उनकी space scientist बनने की भूख इतनी बढ़ी की यह उनका passion उन्हें मंगल यान जैसे project तक ले गया । समय के यही अंतराल में दूसरी और एक और जुगुस्सा प्रिय लड़की थी जिसका नाम था Moumita Dutta । जो Kolkata में स्थित अपने घर में बैठे हुए Chandrayan -1 के बारे में पढ़ कर यह सोच रही थी की यह लोग कितने lucky है क्यों की इनको ऐसे प्रोजेक्ट में शामिल होने का मौका मिल रहा है। यह दोनों और कोई नहीं बल्कि मंगल यान मिशन की मुख्य scientists है ।
बहोत से लोग सोच रहे होंगे की मगल पर तो NASA ने और Russian space agency ने बोहोत सारे mission कार्यरत किये है हमारे यान में ऐसा नया क्या है? दरअसल ISRO के scientisto को रातो रात stardom देने वाला यह यान एक ऑटो रिक्शा जितना ही बड़ा है । और यह यान सिर्फ 70 million dollar में ही बना था । अब कही लोगो को यह रकम बोहोत बड़ी लग सकती है लेकिन NASA को यही मिशन अपने platform पे कुसल करना हो तो उन्हें 670 million dollar लगेंगे । दूसरी और एक सामान्य Hollywood movie उदहारण के तौर पर "Gravity" भी 100 million dollars से काम में नहीं बनती । तो इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की हमारे वैज्ञानिको ने क्या कमाल किया है ।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjJ1uXAZiVc-IjVkjXrDr-Qrg2m4xVnqQHnLHKEOR5kCb-PYTGRVAoUqvWGslqbx-Noa0ETu8tM9QlbmM2VDbrjXKDFNbVqTqrAtIV3Hf1fZs4-nKWtxcbHmt79ux338cygexB9r_JZ3W0s/s320/mom647_061917040606.jpg)
अब आते है movie पे । Mission Mangal में Akshay Kumar का पात्र चार अवकासविज्ञानि जोकि चारो महिलााऐ है उनको represent करने के लिए घड़ा गया है । इस प्रोजेक्ट की मुख्य साइंटिस्ट
Minal Rohit, Moumita Dutta, Rittu Karidhal और
Nandini Harinath थे। Mars Mission के पीछे की sacrifice और संघर्ष की कहानी ऐसी कई स्त्रीओ के लिए प्रेरणा दायक है जो ऐसे समाज में कुछ करना चाहती है जो समाज यह सोचता है की स्त्रिया सिर्फ घर सँभालने के लिए ही होती है।
FYI :
- मिशन mars को Mars Orbit Mission (MOM) के तौर पर जाना जाता है। यह दुनिया का अबतक का सबसे सस्ता और सफल मार्स मिशन था जो की NASA जैसे बड़ी organization के लिए भी इतने काम खर्च में नामुमकिन था ।
- साथ साथ एक और गर्व की बात भी जान लीजिये की space launch के मामले में दुनिया की सभी संस्था के लिए ISRO उनकी पहली पसंद है क्यों की ISRO दुनिया की एक मात्रा संस्था है जो orbit में satellite को स्थित करने के लिए कम से कम चार्ज करती है और तकनीक भी अतिआधुनिक इस्तेमाल करती है।
हमारे लिए यहां गर्व की बात है कि हम इंडिया है और यह प्रोजेक्ट हमारे देश में लौच किया है। प्रोजेक्ट से जुड़े सभी सांइटिस को सलाम ।
ReplyDeleteजय हिन्द
जय भारत
Sahi baat hai....
Delete