Header Ads

कैसे जोड़े अपनी bike को OLA से ? कितना पैसा कमाया जा सकता है OLA Bike से ?

कैसे जोड़े अपनी bike को OLA से ? कितना पैसा कमाया जा सकता है OLA Bike से ? 


Hello Readers, पिछले कई महीनो से में बोहोत busy schedule  में था इस लिए आप लोगो से बात करने में थोड़ी दिक्कत हुई है इसके लिए थोड़ी क्षमा चाहता हु।  लेकिन अभी के बाद में आप सब से हररोज जुड़ा रहने की कोसिस करुंग। और आप के रोज बर्रा के जीवन में हो रही मुसकेलियो को दूर करने की भी कोसिस करूँगा। में कोसिस करूँगा की आप के सभी सवालों के जवाब में अपनी रिसर्च की मदद से दे सकू  । इस लिए आप सभी के जो भी सवाल है वह आप मुझसे कमेंट में या मेरे ईमेल पे पूछ सकते है ।

इस बार में आप के लिए नया टॉपिक लाया हु। दर असल कई लोग मुझसे ईमेल में या मिलते वक्त पूछते है की ऐसे business  के बारे में बताये जिसमे investment कम हो और profit  भी ज़्यादा हो। और कई लोग पूछते है की OLA कैसे अपने उपभोक्ता को सस्ती rides देती है और उनके साथ जुड़े हुए car drivers और Bike riders कैसे कमाते है ? और खास तौर से हमारे PORBANDAR जैसे छोटे cities में अपनी OLA बाइक को OLA से connect कैसे करे?
यह सभी सवालों के जवाब आप को इस आर्टिकल में मिल जायेंगे, और एक बात में आप सब को पक्के तौर पे बता सकता हु की दूसरी सभी चीज़ो को साइड में राखीये (Car & Rixa) आप सिर्फ OLA Bike की मदद से महीने का 10 से 15 हजार आराम से कमा सकते है। 

कैसे करे अपनी Bike को OLA में connect ?


अपनी Bike को OLA में कनेक्ट करने के लिए आप को सिर्फ निचे वाली चीज़ो की ज़रूरत है । 
- Bike (थोड़ी अच्छी कंडीशन में होनी चाहिए जिससे ग्राहकों को परेशानिया न हो )
- Bike के पुरे papers with RC 
- आधार कार्ड
- PAN कार्ड 
- Driving Licence 
- Account Detail of any bank 

पहले तो आप यह ध्यान रखिये की आपकी बाइक या तो नयी होनी चाहिए या रस्ते में आपको परेशानिया न हो ऐसे तरीके की होनी चाहिए इससे यह होगा की एक तो आपके ग्राहकों को परेशानिया नहीं होंगी और आप उनको उनके सही समय पर उनके डेस्टिनाश तक आसानी से पोहोचा पाएंगे । अगर आप के ग्राहक खुस हुए तो आपकी rettings  भी बढ़ेंगी और आप को OLA दूसरी rides भी ज़्यादा देता रहेगा ।
आपको अपनी बाइक OLA में कनेक्ट करने के लिए सिफर नज़दीकी OLA office जा कर ऊपर बातये गए सभी documents को submit करता होगा ।

यह procedure इतनी आसान है की आप आसानीसे अपनी Bike connect करके अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है। ओला के दूसरे भी कई फायदे है जैसे की एक बार Bike connect करने के बाद आपको जब मन चाहे अपनी बाइक लेके बाजार में ride ले सकते है और जब मन चाहे तब अपनी बाइक को offline करके घर पर आराम कर सकते है। इससे आप अपने मालिक बन जायेंगे और दूसरे किसी के हुक्म को  सुनने की ज़रूरत नहीं रहेंगी। आप अपनी दो तीन या चार बाइक भी OLA से कनेक्ट करके अपना बिज़नेस भी खड़ा कर सकते है।

अपने दूसरे सेहरो की visits  में में खुद ओला के बाइक से ले कर sedan गाड़ियों तक का सफर कर चूका हु । और आप यकींन मानिये यह अनुभव बड़ा अद्भुत और आसान सा रहा है। एक ग्राहक के तौर पर OLA की राइड book करने के बाद तुरंत ही यानि की 5 -7  मिनट में आपकी ride आप तक पोहोच जाती है ।

OLA  अपने businessmen  को कैसे देती है पैसे ?

OLA अपने उपभोक्ता drivers को हरोज़ के हरोस उसके पैसे उसके खातों में जमा कर देती है। यानि की सिर्फ बाइक की बात करे तो बाइक  ड्राइवर्स हररोज के 1000 -1500 आसानी से अपनी जेब में ले कर घर जाते है।  अगर पेट्रोल के 300 -400 निकले फिर भी आप के हाथ भरी रकम बचती है तो सभी दृस्टि से यह एक अच्छी opportunity है उन लोगो के लिए जो job के चक्कर में दर बदर भटकते है ।



1 comment:

Powered by Blogger.