Header Ads

पृथ्वी पर का सबसे खतरनाक ज़हर cyanide का स्वाद केसा है कभी सोचा है?Adolf Hitler के सिवा किस-किस को मारा cyanide ने?

पृथ्वी पर का सबसे खतरनाक ज़हर cyanide  का स्वाद केसा है कभी सोचा है?Adolf Hitler  के सिवा किस-किस को मारा cyanide ने?



दूसरे विश्वयुद्ध के खत्म होने के बाद जब Britain की सेना Adolf Hitler के बनकर में पोहोची तो उन्हों ने देखा की Hitler और उनकी पत्नी Eva के शब ज़मीं पर पड़े थे । पास में पड़ी ज़हरीली बोतल इस बात का सबुत थी की Hitler और उनकी पत्नी ने आत्महत्या की है और आत्महत्या करने के लिए उन्हों ने Cyanide का इस्तेमाल किया है। उसी तरह से computer के जनक Allen Turing की लास भी उनके कमरे में सुभे मिली तो उनके पास के table के ऊपर आधा खाया हुआ सेब पड़ा था जिनमे से उन्हों ने सिर्फ एक ही bite खायी थी । दरअसल Allen अपने सेब में Cyanide डाला था ।(कहा जाता है की Apple के logo का idea भी Steve Jobs को उस आधे खाये हुए सेब की वजह से ही मिला थाApple के logo के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहाँ click करे )


एक Swedish chemist Carl Wilhelm  ने potassium cyanide 1782 में एक chemical reaction से बनाया तब से ले कर 224 साल तक दुनिया के सबसे खतरनाक ज़हर का स्वाद रहस्य ही रहा । 2006 में एक भारतीय K P Tyagi नामक व्यक्ति की suicide की खबर मिली जब डॉक्टर ने suicide note की जाँच की तो डॉक्टर की आंखे चौंक उठी । suicide note में लिखा था "Doctors, potassium cyanide . I have tasted it. It burns the tongue and tastes acrid," यानि potassium cyanide मेने चखा है, यह जीभ में जलन पैदा करता है और स्वाद में कड़वा है । बस यह गुमनाम व्यक्ति के इन्ही शब्दो ने 224 साल पुराने भेद  को खोल के रख दिया ।
Allen Turing

Potassium Cyanide सीधे सादे बंधारण वाला ज़हर है जिसमे एक अणु potassium का दूसरा अणु carbon का और तीसरा अणु nitrogen का एक दूसरे से सामन्य sigma bond से जुड़े हुए है । Cyanide के इतने खतरनाक होने की वजह मानव जठर में रहा hydroelectric acid के साथ हो रहा Cyanide का मिश्रण है । Cyanide को खाने वाला इंसान मुश्किल से सिर्फ 7 से 8 सेकंड ही ज़िंदा रह पाता है । इसी वजह से ही इतने सालो तक Cyanide का स्वाद मानव जात से छुपा रहा।

मानव इतिहास में कई बड़ी बड़ी हस्तियों ने अपने जीवन का अंत करने के लिए Cyanide की मदद ली हे उनमे से Adolf Hitler और Allan Turing( Highly recommended movie : The Imitation Games ) के आलावा NAZI वायु सेनापति Herman Oring , Hitler के उत्तराधिकारी Henris Himlar, श्रीलंका के सेकड़ो तमिल टाइगर जिनमे राजीव गाँधी को मारने का सडयंत्र करने वाले Jasson Attom भी शामिल है


FYI:


Cyanide को hydrogen peroxide से decompose किया जा सकता है मगर यह अफ़सोस की बात है की मरने वाले के पास इतना समय नहीं बचता इसी लिए suicide  के सौखीनो के लिए Cyanide पहली पसंद है😉 ।




No comments

Powered by Blogger.