Header Ads

गंजापन सिर्फ पूरूषो में ही क्यों पाया जाता है ? बाल जड़ने का मूल कारण क्या है? [What is the reason of Baldness?]

गंजापन सिर्फ पुरुसो में ही क्यों पाया जाता है ? बाल जड़ने का मूल कारण क्या है?



आजकल यह समस्या समान्य होती जा रही है । पृथ्वी के वातावरण में हो रहे बदलाव से ले कर आज की आधुनिक जीवन शैली तक यह समस्या की वजह है । लेकिन वैज्ञानिक रूप से अचानक से बालो का झड़ना कही सारी बीमारियों को निर्धारित करता है जैसे की टायफॉइड, मलेरिया, पीलिया आदि सभी रोगो की निम्न या अधिक असर बालो पे भी होती है। इसके आलावा blood में लोहतत्व यानि hemoglobin की कमी या फिर विटामिन A का अधिक मात्रा में सेवन भी बालो को जडने मे कारणभूत हो सकता है।

इन सभी कारणों में एक मूल प्रश्न सामान्य जन के मानस में जैसे बेठ गया है की सिर्फ पुरुष ही क्यों गंजे पन का शिकार होते है? स्र्तीयो के बाल कितने भी जड़ जाऐ लेकिन स्त्रीओ को यह समस्या का सामना कभी नहीं करना पड़ता।

The genome-wide association के द्वारा की गई एक research के मुताबिक गंजा पन एक अनुवांशिक लक्षण है जो पिता के द्वारा उनके X-chromosomes से पुत्र को मिलते है।  मानव शरीर में 23-23 की जोड़ी में कुल मिला कर 46 chromosomes है । सभी chromosomes स्वतन्त्र रूप से अलग-अलग शारीरिक खासियतों के कारक  भी है (इसी वजह से बुद्धिमान और अति प्रभावी लोगो के sperm की sperm market में demand ज़्यादा है) । 23 जोड़ियों में से 23वी जोड़ी इंसान का gender  निश्चित करती है (XX = Male & XY = Female ) । बचे हुए 22 को autosomes कहा जाता है ।


पुरुर्ष के सर की फलद्रुप खेती को बंजर ज़मीं में तब्दील करने वाला जिन / gene  autosomes में होता है । यह जिन स्त्रियों को भी अनुवांशिक तौर  से संपत्ति में मिलता है लेकिन यह जिन का प्रभाव पुरूषो में स्त्रियों के मुकाबले कई ज़्यादा होता है। यह सब hormones का खेल है जो स्त्रीओ में काफी कम होने की वजह से ज़्यादा असर नहीं दीखा पाता है।

FYI :

लेख पढ रहे वह पुरूष जीनकी खेती की हरियाली पेहले से ही सूखे मे तबदील हो चुकी है वह पुरुष नीराश न हो। क्योंकि America के Florida में स्थित Barry University के professor के द्वारा हाल ही में हूई study का निष्कर्ष यह निकला है की गंन्जे पूरुष सामान्य पूरूषो के मूकाबले ज्यादा आकर्षक, कामियाब ओर प्रामाणिक होते हैं। (Barry University की स्टडी के बारे में पूरा जाने । )


Image Courtesy : Google 

No comments

Powered by Blogger.