Header Ads

Perfectly balanced, as all things should be. कर रही है पृथ्वी अपने आप को रीस्टार्ट।


समय के चलते मेने कही बार इस बारे में सोचा है । पर्यावरण से मेरी सहानुभूति का बोहोत दूर का करीबी रिश्ता है । कही बार मेने अपनी साम डूबते सूरज को देख कर यह सोचते गुजारी है की अगर सिर्फ एक दिन के लिए यह पूरी दुनिया रुक जाये तो वह दृस्य केसा होगा? और उसके चलते प्यारी धरती माता कैसे खिलखिलाएगी? हा में विज्ञान का चाहक होते हुए भी धरती को अपनी माँ कह रहा हु उसके पीछे भी कई वजह है, विज्ञान के साथ साथ में भारतीय प्राचीन विज्ञान और भारत की अति वैज्ञानिक सस्कृति का भी चाहक हु ।



 इंसानो द्वारा दीमक की तरह खाई जाने वाली पृथ्वी के लिए Corona Virus का outbreak एक सुवर्ण काल की तरह है। दुनिया में 196 से भी ज़्यादा देश पूरी तरह से lock down  घोषित किये जा चुके है और दुनिया की लगभग आधी से भी ज़्यादा आबादी अपने घरो में कैद है । इंसानो का पृथ्वी के वातावरण के साथ खेल उन्ही पे भारी पड़ता नज़र आ रहा है । जब सभी देशो के बिच अपने-अपने carbon  footprint  को कम करने की चर्चा हुई थी तब सभी देशो ने अपने-अपने विकास का बहाना दे कर बात को रफा-दफा कर दिया था । आज वह सभी शक्तिसाली देश एक छोटे से वायरस के आगे घुटनो पर आ गए है । 

When I’m done, half of humanity will still exist। Perfectly balanced, as all things should be


ऐसा लग रहा है की thanos  का यह वचन corona  virus  अपने चेहरे पे व्यंगय स्मित ला कर दोहरा रहा है। बार-बार hang हो रही अपनी system की वजह से पृथ्वी ने अपने आप restart  का बटन corona  virus  की मदद से दबा दिया है। पूरी दुनिया का traffic एक जटके में 70 -80  percent  तक कम हो गया है। दिल्ही जैसे महानगरों में कभी न थम ने वाला ज़हरीला traffic एक जटके में 10 % हो गया है । हिमालय की पहाड़िया 8 -10 km  दूर से भी दिख रही है ।


अपने जीवन के अंतिम काल गीन रही कुछ प्राणियों और पक्षियों की प्रजातियां  फिर से दिखाई दे रही है। मछलियों का लगातार शिकार होने की वजह से कम हो रही प्रजातियां मत्स्य उद्योग बंध होने की वजह से फिर से अपना वंश बढ़ा रही है । अति मात्रा में carbon consumption  की वजह से ख़राब हो पड़ी ozone की परत अपने आप को फिर से धक् रही है ।

 हरोज़ बहार का ज़हरीला  खाना खाने वाली 50 % आबादी अब घर में पोस्टिक आहार ले रही है । घूमने और traveling के खर्चे बाहर हर वीकेंड में खाने के खर्चे, entertainment के खर्चे चीन जैसे देशो में तो ज़िंदा खाए जाने वाले जानवरो तक सब ठहर सा गया है। विष्व की सभी बड़ी बड़ी फ़ैक्टरिया बंद हो चुकी है सभी उद्योग और tourism भी बंध पड़े है। शुद्ध वातावरण आज कल अपनी balcony से अपने फेफड़ो तक महसूस किया जा सकता है। यह सब किस की वजह से ? सिर्फ 600 Nano Meter के एक virus की वजह से। अपने घमंड में चूर हो चुके इंसानो के एक ही thanos की चुटकी काफी है । फिर पृथ्वी भी चुटकी बजा कर थोड़े व्यंगात्मक स्मित देते हुए कहेगी Perfectly balanced, as all things should be

FYI :

NASA की report के अनुसार ozone परत अपने आप को 95 % तक repair कर चुकी है ।

200 से 250 के बिच में रहने वाला नई दिल्ही का Air Quality Index एका - एक 75-77 तक गिर गया है ।

जाने अपने शहर का AQI
www.aqi.in

Image Source : Google

No comments

Powered by Blogger.